मेदिनीनगर. जिले के तरहसी प्रखंड के डीलर गणेश प्रसाद गुप्ता अपने नाम से राशन कार्ड बनवा कर अनाज का उठाव कर रहे हैं. श्री प्रसाद के द्वारा बनवाये गये कार्ड में उनकी पत्नी प्रभा देवी, पुत्र मुन्ना कुमार, अजीत कुमार का भी नाम शामिल है. जबकि गणेश प्रसाद की पत्नी प्रभा देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं. गणेश प्रसाद के पास कई मृत व्यक्तियों के नाम से भी राशन कार्ड है. प्रियंका देवी, अमारिक राम, सरयू पांडेय, मानमती देवी, कामेश्वर पासवान, जागो देवी, नानहु साव व जादोल मांझी सभी की मृत्यु हो चुकी है. लेकिन फिर भी उनके नाम से राशन कार्ड है. इन सभी के नाम से अनाज का आवंटन भी हो रहा है. लेकिन डीलर द्वारा इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गयी. ग्रामीणों का कहना है कि लाभुक की मृत्यु होने के बावजूद सूची में नाम कैसे है. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर गणेश प्रसाद के नाम से पीला कार्ड है. उनके दोनों पुत्र आयकर दाता हैं. इतना ही नहीं, डीलर की मिलीभगत से पारा शिक्षक व सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के नाम पर भी कार्ड बनवाया गया है. इनके नाम से राशन कार्ड पर अनाज का उठाव किया जा रहा है. डीलर के द्वारा पांच किलो की जगह चार किलो राशन दिया जा रहा है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से कई बार शिकायत की गयी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
संबंधित खबर
और खबरें