डीलर व सरकारी कर्मी के नाम से भी बना है राशन कार्ड, उठा रहे हैं राशन

जिले के तरहसी प्रखंड के डीलर गणेश प्रसाद गुप्ता अपने नाम से राशन कार्ड बनवा कर अनाज का उठाव कर रहे हैं.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 20, 2025 8:52 PM
an image

मेदिनीनगर. जिले के तरहसी प्रखंड के डीलर गणेश प्रसाद गुप्ता अपने नाम से राशन कार्ड बनवा कर अनाज का उठाव कर रहे हैं. श्री प्रसाद के द्वारा बनवाये गये कार्ड में उनकी पत्नी प्रभा देवी, पुत्र मुन्ना कुमार, अजीत कुमार का भी नाम शामिल है. जबकि गणेश प्रसाद की पत्नी प्रभा देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं. गणेश प्रसाद के पास कई मृत व्यक्तियों के नाम से भी राशन कार्ड है. प्रियंका देवी, अमारिक राम, सरयू पांडेय, मानमती देवी, कामेश्वर पासवान, जागो देवी, नानहु साव व जादोल मांझी सभी की मृत्यु हो चुकी है. लेकिन फिर भी उनके नाम से राशन कार्ड है. इन सभी के नाम से अनाज का आवंटन भी हो रहा है. लेकिन डीलर द्वारा इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गयी. ग्रामीणों का कहना है कि लाभुक की मृत्यु होने के बावजूद सूची में नाम कैसे है. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर गणेश प्रसाद के नाम से पीला कार्ड है. उनके दोनों पुत्र आयकर दाता हैं. इतना ही नहीं, डीलर की मिलीभगत से पारा शिक्षक व सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के नाम पर भी कार्ड बनवाया गया है. इनके नाम से राशन कार्ड पर अनाज का उठाव किया जा रहा है. डीलर के द्वारा पांच किलो की जगह चार किलो राशन दिया जा रहा है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से कई बार शिकायत की गयी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

किन-किन लोगों के नाम से है कार्ड

35 केजी राशन लेते हैं : डीलर

डिलीट करने के लिए जिला में भेजा गया है : एमओ

तरहसी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ललन कुमार पासवान ने बताया कि शिकायत मिली है. नाम डिलीट करने के लिए भेजा गया है. पूर्व में लिये गये राशन की राशि की वसूली की जायेगी. साथ ही विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

स्पष्टीकरण के बाद राशि की होगी वसूली : डीएसओ

जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने कहा कि मामला संज्ञान में आया हैं. संबंधित डीलर व सरकारी नौकरी करनेवाले लोगों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. पूर्व में जितना राशन का उठाव किया गया है. उसकी राशि की वसूली की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version