बेतला, संतोष कुमार : पिछले दिनों बेतला नेशनल पार्क में हुई बारिश के बेतला नेशनल पार्क सहित पलामू टाइगर रिजर्व के कई प्राकृतिक जलाशयों में पानी लबालब भर गया है. इस कारण वन प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. पिछले बार बारिश नहीं होने के कारण कई जलाशयों में पर्याप्त पानी नहीं थे. इस कारण जनवरी महीने से ही जंगल के जलाशयों में पानी सूखने लगे थे. वहीं फरवरी, मार्च आते-आते तक पूरी तरह से सूख गये थे, जिसे देखते हुए पानी की व्यवस्था करने के लिए टैंकर से आपूर्ति शुरू की गयी थी. वहीं कई जगह पर सोलर वाटर पंप लगाया गया ताकि जंगली जानवरों को समुचित पानी मिल सके. जंगली जानवरों को चारा के अलावा पानी की बहुत जरूरत होती है. जंगली जानवर ना केवल पानी को पीते हैं, बल्कि पानी में घंटों बैठकर जल क्रीड़ा भी करते हैं. यदि पानी की व्यवस्था नहीं होती है तो उस क्षेत्र से जंगली जानवरों का पलायन हो जाता है. हालांकि, इस बार अधिक बारिश नहीं हुई है, फिर भी पिछले हफ्ते हुई बारिश के कारण जलाशयों में पानी लबालब दिख रहा है. इससे वन प्रबंधन को एक उम्मीद जगी है कि यह पानी अगले छह-सात महीने तक के लिए जंगली जानवरों के लिए पर्याप्त रहेगा. वहीं अगर और अधिक बारिश होती है तो इसका भी सीधा असर इन जलाशयों पर पड़ेगा.
संबंधित खबर
और खबरें