पाटन प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक, कई कार्यक्रम भी हुए

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 8:30 PM
an image

पाटन. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. सभी विभागों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. जिसमें प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, आपूर्ति, अंचल, वन विभाग, मनरेगा, बाल विकास परियोजना समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. बीडीओ डा अमित कुमार झा ने कहा कि आवास में नाम जोड़ने के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य में गड़बड़ी करनेवाले को चिह्नित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016- 17 का 38 आंगनबाड़ी भवन अधूरा पड़ा हुआ था. जिसमें 17 भवनों का कार्य पूरा करा लिया गया है. शेष के लिए प्रक्रिया की जा रही है. इससे संबंधित लोगों को चिह्नित कर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. साथ ही राशि वसूली के लिए भी कार्रवाई की जायेगी. कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि मूंग बीज के लिए प्रखंड के 10 गांव का चयन किया गया था. जिसमें संबंधित गांव के 133 किसानों के बीच मूंग का बीच वितरण कर किया जा चुका है. सूंठा मुस्लिम टोला, चुरादोहर, कसवाखांड़ के नौडीहा आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की समस्या है. अंचल के द्वारा समय पर स्थानीय, जाति, आय प्रमाण पत्र नहीं बन पाता है. इस पर सीओ ने कहा कि इसके लिए एक महीने का समय निर्धारित है. वहीं तत्काल के लिए भी 10 दिन का समय निर्धारित है. इसके अंदर ही सभी प्रकार का प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाता है. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ललन पासवान, बीपीआरओ अहमद हुसैन अंसारी, आवास के प्रखंड समन्वयक शिवम जायसवाल, उप प्रमुख अमरेश वर्मा मौजूद थे. इधर अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कई महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त पंचायत सचिव विनय कुमार शर्मा ने किया. पलामू के मशहूर तबला वादक शिशिर कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. शिवकुमार चौधरी, नागेंद्र सिंह, चंदन विश्वकर्मा, अमन शुक्ला समेत अन्य कई कलाकार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version