Road Accident : बारात से लौट रही कार को हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 4 गंभीर

Road Accident in Palamu: पलामू में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 4 अन्य घायल हो गये. सभी एक कार में सवार थे. ये लोग बारात से लौट रहे थे. तभी एनएच98 पर एक हाइवा ने बारातियों से भरी कार को टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही कार चालक की मौत हो गयी. बाकी 4 लोगों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बारात गढ़वा के रमकंडा से लौट रही थी.

By Mithilesh Jha | April 21, 2025 8:09 AM
an image

Road Accident in Palamu| पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू जिले में बारात से लौट रही एक कार को हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मृतक की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र रामगढ़ के गांव के सत्येंद्र यादव उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है. घटना सोमवार सुबह 5 बजे की बतायी जाती है. कार में 5 लोग सवार थे. सभी बारात से लौट रहे थे.

NH98 पर हाइवा ने कार को मारी टक्कर

इसी क्रम में मेदिनीनगर-औरंगाबद मुख्य पथ कंडा में एनएच 98 पर हाइवा ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही कार मालिक की मौत हो गयी. कार में सवार में 4 लोग गंभीर रूप घायल हो गये. ग्रामीणों और नावाबाजार पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया गया. घटना के बाद कार मालिक सत्येंद्र करीब एक घंटा तक कार में फंसा रहा. क्रेन की मदद से शव को कार से निकाला गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गढ़वा के रमकंडा से लौट रही थी बारात

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. सभी घायल खोडही गांव के रहने हैं. मृतक कार मालिक सत्येंद्र यादव छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ का रहने वाला था. वह खोडही गांव के लाल मोहन यादव के पुत्र की बारात गढ़वा जिले के रमकंडा गया था. घटना सोमवार की सुबह वापसी में हुईं. सत्येंद्र यादव स्वयं कार चला रहा था. दुर्घटना के बाद ड्राइवर हाइवा लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 21 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

Jharkhand Weather Today: बढ़ने लगा झारखंड का तापमान, कैसा रहेगा आज का मौसम

मिलिए IAS रविशंकर शुक्ला से, प्रधानमंत्री मोदी कल दिल्ली में करेंगे संम्मानित

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version