छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही बस पलामू में पलटी, 2 दर्जन यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर

Road Accident in Palamu: छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही एक बस झारखंड के पलामू जिले में डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. इसमें 24 यात्री घायल हो गये. 6 की हालत गंभीर है.

By Mithilesh Jha | February 10, 2025 3:53 PM
an image

Road Accident in Palamu| हरिहरगंज (पलामू), कृष्णा गुप्ता : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर बिहार के आरा जा रही स्लीपर यात्री बस (CG15 EA 2186) सोमवार अहले सुबह हरिहरगंज में पलट गयी. इसमें 2 दर्जन यात्री जख्मी हो गए. आधा दर्जन की हालत गंभीर है. हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का प्रारंभिक इलाज किया गया. इनमें से 6 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. किसी का पैर, तो किसी का हाथ टूट गया है. किसी के सिर में गंभीर चोट आयी है. जख्मी ज्यादातर यात्री बिहार के रहने वाले हैं.

अंबिकापुर से आरा जा रही थी बस, दुर्घटना के बाद मची चीख-पुकार

जैसे ही बस पलटी, घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, एनएच139 (हरिहरगंज-औरंगाबाद मुख्य पथ) पर सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे अंबिकापुर से शिवम बस यात्रियों को लेकर बिहार के आरा जा रही थी. बस में 5 दर्जन यात्री सवार थे.

कई किलोमीटर पहले से अनियंत्रित हो गयी थी बस

यात्रियों के अनुसार, बस कई किलोमीटर पहले से अनियंत्रित होकर चल रही थी. कभी दायें, तो कभी बायें जा रही थी. ऐसा लग रहा था कि चालक नींद में गाड़ी चला रहा है. जैसे ही बस हरिहरगंज के सुल्तानी गांव में शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप के सामने पहुंची, अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को किया गया रेफर

कुछ यात्री स्लीपर सीट पर सो रहे थे. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गयी. कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी और स्थानीय लोगों ने जख्मी यात्रियों को बस से बाहर निकाला. तुरंत 108 और कंस्ट्रक्शन कंपनी की एंबुलेंस से इलाज के लिए यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज भेजा. यहां इलाज के क्रम में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी पाये गये. 6 की हालत गंभीर थी. सभी को रेफर कर दिया गया.

इतने यात्री हुए घायल

  • शिकारहोरा की रमावती देवी पति धनंजय साव, आरा जिला
  • रसरपुर के पंकज कुमार सिंह पिता केशो सिंह, आरा जिला
  • पर्वतपुर की कंचन देवी पति अमन साव, आरा जिला
  • बरतीखाप की सुमित्रा देवी पति विजय साव, आरा जिला
  • हसनबाजार के प्रेम कुमार पिता भरत कुमार गुप्ता, आरा जिला
  • भरत कुमार गुप्ता पिता सोनू लाल साव, आरा जिला
  • बिसैनी कला रोहतास की तैमून निशा
  • बचरीपिरो के गणेश कुमार पिता इंद्रमणी राम
  • सहरार बिक्रमगंज भोजपुर की कमलावती देवी पति गणेश साव

इनकी हालत है गंभीर, रेफर किया गया

  • कंचन
  • सुमित्रा
  • तैमून
  • प्रेम
  • भरत
  • रमावती देवी

इसे भी पढ़ें

महाकुंभ से रांची लौट रही कार ने हजारीबाग में 2 ट्रकों को मारी टक्कर, 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल

गाय के मुंह में बम विस्फोट, गुस्साये लोगों ने बंद कराया बाजार, सड़क जाम, प्रदर्शन

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version