हरिहरगंज. पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार के पहल पर रविवार को समाजिक कार्यकर्ताओं ने सरसोत से बेलाघाट तक करीब चार किलोमीटर तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करायी है. ओपी प्रभारी ने बताया कि जेसीबी तथा हाइवा से स्टोन डस्ट से गड्ढे को भरते हुए समतलीकरण व मरम्मत कराने का काम किया गया, ताकि लोगों को आवागमन सुचारू रूप से हो सके. मालूम हो कि उक्त जर्जर मार्ग के कारण उक्त सड़क में हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती थी. सड़क काफी जर्जर हो गयी थी. जिसे आवागमन में काफी परेशानी हो रहा था. वहीं ओपी प्रभारी ने बताया कि सड़क मरम्मत कार्य में समाजिक कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा है. सड़क मरम्मत हो जाने के बाद लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए ओपी प्रभारी व समाजसेवियों को धन्यवाद दिया है. मौके पर हवलदार सुशील पांडेय के अलावा विनय कुमार सिंह, छोटू कुमार सिंह मनीष सिंह, विजय कुमार सिंह, रंजय कुमार, जितेंद्र प्रजापति, शशिकांत पासवान, छोटू कुमार सिंह, कुंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद थें.
संबंधित खबर
और खबरें