मेदिनीनगर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्मृति भवन में झारखंड लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह फूलो झानो आशीर्वाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर फूलो झानो आशीर्वाद अभियान से संबंधित एक लघु फिल्म प्रसारित कर महिलाओं के विकास की कहानी को प्रदर्शित किया गया. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका को सम्मानित किया गया. मौके पर पलामू डीसी शशि रंजन ने कहा कि गुड गवर्नेंस व लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं की अहम भूमिका है. वर्तमान दौर में महिलाएं कहीं से भी कम नहीं हैं. पुरुषों के बराबर ही महिलाओं की हर कार्य में भागीदारी हो रही है, जो समाज के लिए अच्छा संकेत है. महिलाएं हम सभी के लिए खास हैं. प्रत्येक घर में महिलाओं के संघर्ष की अपनी कहानी है. उन्होंने महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना सहित सरकार की ओर से संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. महिला उत्थान एवं उनकी सुरक्षा पर बल दिया. एसपी रीष्मा रमेशन के कहा कि महिला होना गर्व की बात है. विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण भूमिका है. एसपी ने मौजूद लोगों को शपथ दिलायी. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि महिलाओं का तीव्र गति से विकास हो रहा है. महिला सशक्त समाज की पहचान है. जेएसएलपीएस की डीपीएम अनिता केरकेट्टा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम से अवगत कराते हुए कहा कि लैंगिक समानता में तीव्र गति से कार्य करने की जरूरत है. मौके पर डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा सहित काफी संख्या में सखी मंडल की महिलाएं, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें