होली से पहले आरपीएफ का ‘ऑपरेशन सतर्क’, सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से 133 पैकेट देशी शराब जब्त

RPF Operation Satark:: होली के त्योहार से पहले जपला में रेलवे पुलिस ने ऑपरेशन सतर्क शुरू किया है. इसके तहत सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से देशी शराब जब्त की गयीी है.

By Mithilesh Jha | March 6, 2025 5:44 PM
an image

RPF Operation Satark|Indian Railways News: होली के त्योहार से पहले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अवैध शराब के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है. ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने आपराधिक गतिविधियों और शराब की तस्करी के खिलाफ ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी है. इस अभियान के तहत बुधवार की रात को जपला आरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में जांच के दौरान एक लावारिस बोरा देखा. जपला पोस्ट के आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने यात्रियों से इस लावारिस बोरे के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी यात्री ने कुछ नहीं बताया.

शराब के पैकेट पर लिखा है- सेल फॉर यूपी

आरपीएफ के जवानों ने उक्त बोरे को जपला स्टेशन पर उतारकर खोला, तो उसमें 3 पेटी ब्लू लाइन देशी मसाला शराब के पैक डिब्बे मिले. इसमें 133 अदद शराब के पैकेट मिले. इस पर सेल फॉर यूपी (उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए) अंकित था. एक पैकेट का मूल्य 70 रुपए अंकित है. 133 अदद शराब का अनुमानित मूल्य 9400 रुपए है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

आगे भी जारी रहेगा आरपीएफ का अभियान

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी ने बताया की पलामू के उत्पाद अधीक्षक और रेलवे के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है. मीणा ने बताया की आरपीएफ का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस अभियान में जपला आरपीएफ के उप निरीक्षक कार्तिक बिंझा समेत बल के कई जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

बाबूलाल मरांडी सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये, बनेंगे झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

Holi Special Train: झारखंड से बिहार और छत्तीसगढ़ जाने वालों के लिए खुशखबरी, चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

नौकरानी बनकर 5 साल से दिल्ली में रह रही थी झारखंड की महिला नक्सली रेणुका, पुलिस ने ऐसे दबोचा

झारखंड को जल्द मिलेगा नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए भूपेंद्र यादव और डॉ के लक्ष्मण पर्यवेक्षक नियुक्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version