होली से पहले आरपीएफ का ‘ऑपरेशन सतर्क’, सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से 133 पैकेट देशी शराब जब्त
RPF Operation Satark:: होली के त्योहार से पहले जपला में रेलवे पुलिस ने ऑपरेशन सतर्क शुरू किया है. इसके तहत सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से देशी शराब जब्त की गयीी है.
By Mithilesh Jha | March 6, 2025 5:44 PM
RPF Operation Satark|Indian Railways News: होली के त्योहार से पहले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अवैध शराब के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है. ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने आपराधिक गतिविधियों और शराब की तस्करी के खिलाफ ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी है. इस अभियान के तहत बुधवार की रात को जपला आरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में जांच के दौरान एक लावारिस बोरा देखा. जपला पोस्ट के आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने यात्रियों से इस लावारिस बोरे के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी यात्री ने कुछ नहीं बताया.
शराब के पैकेट पर लिखा है- सेल फॉर यूपी
आरपीएफ के जवानों ने उक्त बोरे को जपला स्टेशन पर उतारकर खोला, तो उसमें 3 पेटी ब्लू लाइन देशी मसाला शराब के पैक डिब्बे मिले. इसमें 133 अदद शराब के पैकेट मिले. इस पर सेल फॉर यूपी (उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए) अंकित था. एक पैकेट का मूल्य 70 रुपए अंकित है. 133 अदद शराब का अनुमानित मूल्य 9400 रुपए है.
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी ने बताया की पलामू के उत्पाद अधीक्षक और रेलवे के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है. मीणा ने बताया की आरपीएफ का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस अभियान में जपला आरपीएफ के उप निरीक्षक कार्तिक बिंझा समेत बल के कई जवान शामिल थे.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .