दवा दुकानों को लेकर बंदी की अफवाह भ्रामक : एसोसिएशन

पलामू केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को परिसदन हॉल में हुई.

By DEEPAK | July 15, 2025 10:13 PM
an image

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को परिसदन हॉल में हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जायसवाल ने की. बैठक में जिले में दवा दुकानों को बंद कराने संबंधी खबरें को लेकर चर्चा की गयी. एसोसिएशन ने बताया कि संगठन के किसी भी निर्णय की जानकारी केवल अधिकृत माध्यम से ही दी जायेगी. सभी दवा व्यवसायी ऐसे मामलों में केवल संगठन के निर्देश का पालन करें. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन ने दवा कारोबारियों से सतर्क रहने की जरूरत है. बैठक के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जायसवाल व सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दवा दुकानदारों को किसी भी अफवाह में न आने की जरूरत नहीं है. पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ वैसे लोग हैं, जो दवा व्यवसायियों को गुमराह कर रहे हैं. सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह अफवाह फैलयी गयी है कि जिले के सभी दवा दुकानों को बंद किया जायेगा, जबकि वास्तविकता से परे है. पलामू केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. सचिव श्री उपाध्याय ने बताया कि संगठन ने इस विषय पर राज्य इकाई झारखंड केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (रजि.), रांची के वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लिया है. इसी के आधार पर जिले के सभी दवा विक्रेताओं को सूचित किया गया है कि वे अपने प्रतिष्ठान यथावत संचालित करें. किसी भी तरह के अफवाह से बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन दवा दुकानदारों के साथ हमेशा सहयोग लिए तैयार है. लेकिन कतिपय लोगों के प्रभाव में आकर गुमराह होने की जरूरत नहीं है. मौके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष संतन कुमार सिंघल, संगठन सचिव असगर हुसैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह,विनोद पाठक, हेशाम हुसैन, विश्वनाथ प्रसाद एवं जय प्रकाश जायसवाल सहित कई दवा व्यवसायी मौजूद थे. इस संबंध में जिला औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा ने कहा कि दवा दुकान बंद करने की बात भ्रामक है. जिन लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाया गया है, यह गैर कानूनी है. जिन दवा व्यवसायियों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है, उन्हें प्रावधान का पालन करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version