संत मरियम स्कूल का छात्र बना डॉक्टर

संत मरियम विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रोशन सोनी ने यूक्रेन से पढ़ाई पूरी कर मेडिकल डॉक्टर बन गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 9:49 PM
an image

मेदिनीनगर. संत मरियम विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रोशन सोनी ने यूक्रेन से पढ़ाई पूरी कर मेडिकल डॉक्टर बन गया. रोशन संत मरियम विद्यालय से 2014 में मैट्रिक पास किया है. इंटर साइंस करने के बाद सरहद पार के मुल्क यूक्रेन में दाखिला लिया. एमबीबीएस कि पढ़ाई पूरी कर स्वदेश लौटा. रौशन सोनी ने बताया कि यूक्रेन में उसका कोई नहीं था. शुरुआती सत्र में शानदार सफलता मिली, साहस के साथ यूक्रेन में रह कर पढ़ाई की. उसने बताया कि एकाएक खबर आयी कि रुस यूक्रेन में जंग का ऐलान हो गया है. सप्ताह भी नहीं बीता हिम्मत हार गया. हिंदुस्तान के लिए हवाई जहाज पकड़ लिया. कुछ ही वक्त गुजरा था कि उसे असफलता का एहसास होने लगा. मन कड़ा किया और सपनों को परवान देने के लिए जान जोखिम में डाल कर फिर यूक्रेन गया. कॉलेज ज्वाइन किया. कहा कि संत मरियम विद्यालय से मोटिवेशन काम आया. गुरु द्वारा बतायी गयी बात आज काम आया. भारत में इंटर्नशिप की परीक्षा पास कर आज डॉक्टर रौशन बन गया. मेहनत संघर्ष और साफ दृष्टि ही सफलता के मुकाम पहुंचा सकता है. स्कूल के अध्यक्ष अविनाश देव ने कहा कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संत मरियम विद्यालय हमेशा तत्पर है. कोशिश है हमारे बच्चे हर क्षेत्र में अपना सफलता के परचम लहरायें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version