मेदिनीनगर. पलामू में प्रकृति का पर्व सरहुल पूजा महोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जायेगा. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अदि कुड़ुख सरना समाज के संयोजक श्यामलाल उरांव व जिलाध्यक्ष मिथिलेश उरांव ने बताया कि सरहुल महोत्सव सह सम्मान समारोह की तैयारी पूरी हो गयी है. जिले के 16 प्रखंडों के 211 गांवों में सरहुल महोत्सव मनाया जायेगा. इसके बाद शोभायात्रा निकाली जायेगी. इन प्रखंडों के लोग सरना समाज के बैनर तले शोभायात्रा के साथ मेदिनीनगर पहुंचेंगे. शहर के जिला स्कूल के मैदान में सरहुल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. दोपहर तीन बजे से समारोह शुरू होगा. इस दौरान सरना समाज के सभी यूनिट के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि पलामू डीसी शशि रंजन, विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, डीएफओ सत्यम कुमार, टाइगर प्रोजेक्ट के उप निदेशक प्राजेशकांत जेना हिस्सा लेंगे. समारोह में अतिथियों के अलावा सरना समाज के सभी गांव के पाहन, मेहता व प्रधान को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम को सरना समाज के जिला सचिव शंकर उरांव, उपाध्यक्ष सुनील उरांव, अनीता भगत, सरिता उरांव सहित कई लोग सक्रिय हैं.
संबंधित खबर
और खबरें