170 किसानों के बीच बीज का हुआ वितरण

170 किसानों के बीच उरद, अरहर व मक्का बीज का मुफ्त वितरण बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी के उपस्थित में किया गया.

By ANUJ SINGH | July 7, 2025 9:05 PM
feature

हरिहरगंज. प्रखंड परिसर में एनएफएसएम व बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत 170 किसानों के बीच उरद, अरहर व मक्का बीज का मुफ्त वितरण बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी के उपस्थित में किया गया. मौके बीडीओ ने कहा कि सरकार ऐसा किसानों को खेती में बढ़ावा देने के लिए कर रही है. इससे किसान प्रोत्साहित होते हुए स्वावलंबी बनेंगे. आसानी से बीज मिलने से किसान अपने खेतों में विभिन्न किस्म के खरीफ फसल लगायेंगे. बीजों के वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार व सहायक तकनीकी प्रबंधक सुशील कुमार मिश्रा के द्वारा रामपुर, रेगनिया, लालबारा, भांवर व सलैया गांव के किसानों के बीच वितरण किया. मौके पर राहुल साव, योगेंद्र साव, बृजमोहन साव सहित कई किसान मौजूद थें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version