मेदिनीनगर. विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल के बच्चों ने पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 51 विद्यार्थी शामिल हुए थे. श्रुति तिवारी ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. श्रुति तिवारी को अंग्रेजी में 86, फिजिक्स में 89, केमिस्ट्री में 98, मैथ्स में 91, आइपी में 97, तथा फिजिकल एजुकेशन में 97 अंक प्राप्त हुए. विद्यालय स्तर पर अनुराग कुमार सिंह 91.8 प्रतिशत, शोभित कुमार सिंह 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. आर्ची चंद्रा 90.6 प्रतिशत, अनन्या 85.4 प्रतिशत, प्रतिभा राज 85.4 प्रतिशत, श्रेया निधि 82 प्रतिशत, आस्था सिंह 80.2 प्रतिशत ने विद्यालय में प्रथम दस में स्थान प्राप्त किया. केमिस्ट्री में आर्ची चंद्रा, श्रुति तिवारी व अनुराग कुमार सिन्हा को 98 अंक प्राप्त हुए है. आर्ची चंद्रा को फिजिकल एजुकेशन में 95, बायोलॉजी में अनन्या को 96, आईपी में आर्ची चंद्रा को 98, फिज़िक्स में शोभित कुमार सिंह को 92, मैथ्स में श्रुति तिवारी को 91 तथा अंग्रेजी में अंशिका सिंह को 89 अंक प्राप्त हुए. 11 विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. प्राचार्य ने बताया कि 10 वीं का बोर्ड परिणाम शानदार रहा है. इस परीक्षा में विद्यालय के कुल 280 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. सभी उत्तीर्ण घोषित किये गये. इस प्रकार 10वीं का बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. इनमें से 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत उससे अधिक प्राप्त किया. प्रिंस कुमार पांडेय तथा जाहिद इरशाद ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं अमित उरांव ने 94 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं अर्चित कुमार मिश्रा, रिशु कुमार मिश्रा ने 93.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. सक्षम कुमार एवं नम्रता चौबे 92.6 प्रतिशत, निधि पांडेय 92 प्रतिशत, प्राची प्रिया 91.8 प्रतिशत, वैदेही कुमारी, सुधांशु कुमार विश्वकर्मा 91.8 प्रतिशत ने प्रथम दस में स्थान प्राप्त किया. विषयवार गणित में प्रिंस कुमार पांडेय ने 99, हिंदी में जाहिद इरशाद को 95, संस्कृत में अनुराग उरांव को 99, विज्ञान में प्रिंस कुमार पांडेय तथा प्राची प्रिया को 99, सामाजिक विज्ञान में अमित उरांव को 98, आइटी में सुधांशु कुमार विश्वकर्मा को 99, अंग्रेजी में निधि पांडेय को 97 अंक प्राप्त हुए. विद्यालय अध्यक्ष बलिराम शर्मा ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने हर वर्ष की तरह बेहतर प्रदर्शन किया है. कहा कि लगातार बेहतर प्रदर्शन विद्यालय में अनुकूल शैक्षिक वातावरण के कारण होता है. विद्यालय के सचिव सत्येन्द्र कुमार ने भी प्रसन्नता व्यक्त की. प्राचार्य मनोहर पांडेय ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के परिश्रम को दिया. विद्यालय के शैक्षिक निदेशक शंकर दयाल, विद्यालय प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप-प्राचार्य अनीश पाण्डेय ने भी सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी.
संबंधित खबर
और खबरें