हुसैनाबाद. जपला आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत विशेष गश्ती व निगरानी अभियान में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया है. निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में अभियान के दौरान जपला रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13347 अप में संदिग्धों की जांच की जा रही थी. इस क्रम में प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर नवीनगर साइड शेड के पास दो लोग तीन पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखे. पूछताछ के क्रम में दोनों ने स्पष्ट नहीं दिया. जिसके बाद गवाहों की उपस्थिति में उनके बैग की तलाशी ली गयी. इस दौरान बैग से 65 बोतल गॉड फादर बीयर, 11 बोतल रॉयल स्टैग, और नौ बोतल ब्लेंडर्स प्राइड अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 17,850 रुपये बतायी गयी. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे शराब को बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं. गिरफ्तार आरोपी बिहार के डेहरी के 25 वर्षीय विक्की चौधरी व एक नाबालिग शामिल था. आरपीएफ ने जब्त सामान को कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को भेज दिया है. पुलिस ने कहा है कि शराब तस्करी के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें