घर में जमीन पर सो रहा था दंपति
जानकारी के अनुसार 54 वर्षीय बैजनाथ साव और 51 वर्षीय उसकी पत्नी पुष्पा देवी घर के कमरे में जमीन पर सो रहे थे. जहरीले सांप ने बैजनाथ को डंस लिया. दर्द से बैजनाथ की नींद खुल गयी और हड़बड़ाहट में सांप देख उसे हाथ से उठाकर झटक दिया. सांप पास ही सो रही पुष्पा देवी पर जा गिरा और उसने पुष्पा को भी डंस लिया. बैजनाथ ने शोर मचाया. इससे घरवालों के अलावा आसपास के लोग जाग गए और दोनों को छतरपुर के निजी डॉक्टर के पास ले गए, जहां उन दोनों का इलाज किया गया.
Also Read: झारखंड: बहला-फुसलाकर सात साल की मासूम बच्ची से हैवानियत, पुलिस ने अधेड़ शख्स को भेजा जेल
प्राथमिक इलाज के बाद झाड़-फूंक कराने ले गए थे परिजन
प्राथमिक इलाज के दौरान दंपति की स्थिति बिगड़ती गयी तो परिजनों ने दोनों को नौडीहा बाजार के अति सुदूरवर्ती जंगलों से घिरा कोसियारा गांव झाड़-फूंक कराने ले गए, जहां उनकी झाड़-फूंक की गयी. इससे भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ.
Also Read: झारखंड: अवैध खनन पर अमानत नदी के समीप छापेमारी, 30 हजार सीएफटी बालू जब्त, चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित
जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो मुखिया देवंती देवी के पति सत्येंद्र चौधरी और शिक्षक संतोष कुमार सिंह कोसीयारा गांव जाकर बैजनाथ और उसकी पत्नी पुष्पा को अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर लाए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब
झाड़-फूंक में चली गयी पुष्पा देवी की जान
ग्रामीणों ने बताया कि सर्पदंश से बैजनाथ की रात में ही मौत हो गयी थी, पर उसकी पत्नी पुष्पा जीवित थी. उसे झाड़-फूंक नहीं कराकर समय पर अनुमंडलीय अस्पताल लाया जाता, तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. अंधविश्वास के कारण पुष्पा की जान चली गयी.
Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी
ये हैं मृतक दंपति के परिवार में
मृतक बैजनाथ के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. इनमें एक बेटे और दो बेटियों की शादी कर चुका था. बड़ा बेटा दूसरे राज्य में मजदूरी का काम करता है. दो बेटा और एक बेटी बारह वर्ष से कम आयु के हैं.
Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में सखी मंडल की दीदियां कर रहीं काले गेहूं की खेती, गंभीर बीमारियों में है ये रामबाण ?
चार लाख रुपये मुआवजा का है प्रावधान
मुखिया के पति सत्येंद्र चौधरी ने घटना की जानकारी नौडीहा बाजार के बीडीओ सह सीओ जितेंद्र मंडल को दी, तो उन्होंने बताया कि सर्पदंश से मौत होने पर आपदा राहत के तहत एक व्यक्ति को चार लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है. इसलिए पति-पत्नी का पोस्टमार्टम कराया जाए. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी देकर सत्येंद्र ने पोस्टमार्टम के लिए राजी कराया और दोनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया.
Also Read: World TB Day 2023: टीबी मुक्त झारखंड का सपना कैसे होगा साकार, क्या कर रहे निक्षय मित्र व टीबी चैंपियन?
सांप काटने पर कराएं इलाज
सांप काटने पर झाड़-फूंक या ओझा-गुनी में वक्त बर्बाद करने की जगह तुरंत अस्पताल पहुंचे. अंधविश्वास में कई लोगों की जान चली जा रही है. समय पर इलाज होने से लोगों की जान बचायी जा सकती है. इसलिए सांप काटने पर तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दें.
Also Read: World TB Day 2023: टीबी मुक्त झारखंड का सपना कैसे होगा साकार, क्या कर रहे निक्षय मित्र व टीबी चैंपियन?