वीमेंस-डे पर एसपी ने कार्यालय में ब्रेस्टफीडिंग रूम व किड जोन की स्थापना

वीमेंस इंटरनेशनल डे के अवसर पर एसपी रीष्मा रमेशन ने एसपी कार्यालय में ब्रेस्टफीडिंग रूम व किड जोन की स्थापना की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 8:36 PM
an image

मेदिनीनगर. वीमेंस इंटरनेशनल डे के अवसर पर एसपी रीष्मा रमेशन ने एसपी कार्यालय में ब्रेस्टफीडिंग रूम व किड जोन की स्थापना की. उन्होंने कहा कि कार्यालय में एसपी से जिले के मनातू हुसैनाबाद सहित काफी दूर-दराज से महिलाएं बच्चे को लेकर मिलने आती हैं. कभी यदि अधिकारियों की बैठक चलती रहती है. जिस कारण मिलने में विलंब होता है. महिला का छोटा बच्चा रहने के कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है. कार्यालय आनेवाली महिलाओं को अपने शिशुओं की देखभाल के लिए एक सुरक्षित व आरामदायक स्थान की जरूरत थी. इसके साथ ही बच्चों के लिए एक किड जोन की भी स्थापना की गयी है. जहां छोटे बच्चे काफी आराम से उसमें खेल सकते हैं. अलग से एक रूम भी बनाया गया है. जहां महिलाएं अपने बच्चों को आराम व सुरक्षित रह कर दूध भी पिला सकती हैं. एसपी ने बताया बच्चों के लिए स्पेस स्लाइडर, सीसौ, झूला व कुर्सी भी लगाया गया है. जहां बच्चे आराम से खेल सकते हैं, ताकि पुलिस कार्यालय में आनेवाली महिलाओं को बेहतर सुविधा दी जाये. वे बिना किसी असुविधा के अपनी शिकायत दर्ज करा सकें. अपने छोटे बच्चों की देखभाल भी कर सकें. पलामू एसपी के अलावा शहर, छतरपुर व हुसैनाबाद महिला थाना प्रभारी के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि यदि इस पहल को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है. तो जल्द ही जिले के अन्य थानों में भी ब्रेस्टफीडिंग रूम व किड जोन की स्थापना की जायेगी. कहा कि पलामू पुलिस महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा व सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है. मौके पर एएसपी राकेश कुमार सिंह, डीएसपी आलोक कुमार टुटी, प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, राजेश कुमार, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version