मेदिनीनगर. सरकार व जिला प्रशासन ने राशन कार्डधारियों के लिए ई-केवाइसी कराना अनिवार्य कर दिया है. इसे लेकर जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है. सरकार ने ई- केवाइसी कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित कर दी है. पलामू के डीसी शशि रंजन ने जिले के सभी राशन कार्डधारियों को 30 अप्रैल तक हर हाल में अपना ई केवाइसी कराने का निर्देश दिया है. डीसी श्री रंजन ने समीक्षा के दौरान यह पाया कि अब तक 71.04 प्रतिशत राशन कार्डधारियों का ही ई-केवाइसी पूर्ण हो पाया है. फिलहाल 28.96 प्रतिशत राशन कार्डधारक परिवार के सदस्य ऐसे हैं, जिनका ई-केवाइसी लंबित है. इसमें पीवीटीजी परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत सोना-सोबरन धोती-साड़ी एवं लुंगी का वितरण भी 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत पूरा कर लेना है. जिले में अब तक 86.61 प्रतिशत लाभुकों के बीच ही धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण हो पाया है. डीसी श्री रंजन ने इन दोनों मामलों को गंभीरता से लिया और शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया है. डीसी श्री रंजन ने राशन कार्डधारियों के ई केवाइसी कराने व लाभुकों के बीच धोती-साड़ी वितरण करने के लिए पंचायत व वार्ड स्तर पर विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया है. प्रशासन के निर्णय के मुताबिक जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में 28 व 29 अप्रैल को विशेष कैंप लगाया जायेगा. इस विशेष कैंप में राशन कार्डधारियों का ई-केवाइसी व लाभुकों के बीच धोती-साड़ी वितरण किया जायेगा. सभी जन वितरण प्रणाली के डीलरों को ई-केवाइसी पूर्ण करने व धोती-साड़ी वितरण के लिए सूची उपलब्ध करा दिया गया है. जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 28 व 29 अप्रैल को पंचायतवार या वार्डवार पंचायत भवन तथा नगर निकाय क्षेत्र के सामुदायिक भवन में कैंप आयोजित करें. सभी एमओ प्राप्त सूची के अनुसार लाभुकों का ई-केवाइसी कार्य व वस्त्र वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे. विशेष कैंप में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अपनी ई-पॉश मशीन के साथ उपस्थित रहेंगे. कैंप के आयोजन के पूर्व जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के माध्यम से लाभुकों को कैंप आयोजित होने की जानकारी दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें