छतरपुर. प्रखंड क्षेत्र की चराइं पंचायत के बरडीहा गांव में पत्थर माफियाओं द्वारा सड़क पर हाइवा लगाकर जांच को अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया. मामला शनिवार की है. जानकारी के अनुसार छतरपुर वन क्षेत्र के रेंजर प्रशिक्षु आइएफएस नवनीत बीआर व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मोतीलाल शर्मा समेत कई अधिकारी, पुलिस की टीम बरडीहा स्थित क्रेशर की जांच करने गयी थी. इसके बाद जांच टीम जैसे ही आगे बढ़ी तो पत्थर माफियाओं ने बरडीहा सड़क पर हाइवा लगाकर सड़क को जाम कर दी. वन क्षेत्र के रेंजर आइएफएस नवनीत बी आर ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार बरडीहा और आसपास के क्षेत्र में चल रहे क्रेशर और उनको मिलने वाले पत्थर के स्रोतों की जांच की जा रही थी. कुछ क्रशरों की जांच के बाद पत्थर माफियाओं के द्वारा सड़क पर हाइवा खड़ा कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे आगे की जांच नहीं हो सकी. काफी देर इंतजार करने के बाद भी हाइवा को सड़क से नहीं हटाया गया. जिसके बाद इसकी सूचना छतरपुर एसडीओ आशीष गंगवार को दी गयी. उन्होंने बताया कि उक्त मामले पर रिपोर्ट बनाकर वरीय पदाधिकारी को सौंपा जायेगा. चिह्नित व्यक्तियों को पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें