विद्यालय बंद रहने से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित

प्रखंड के बांकी कला राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बदतर है. विद्यालय बंद रहने से विद्यार्थी का पढ़ाई बाधित हो रहा है,

By ANUJ SINGH | August 1, 2025 9:30 PM
an image

पांकी. प्रखंड के बांकी कला राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बदतर है. विद्यालय बंद रहने से विद्यार्थी का पढ़ाई बाधित हो रहा है, जिससे इनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है. शुक्रवार को विद्यालय बंद था. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों के मनमानी के कारण बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. विभाग के अधिकारी भी उदासीन बने हुए है. क्षेत्र भ्रमण नही करने के कारण शिक्षकों का मनोबल बढ़ा हुआ है. विद्यालय के दरवाजा पर हमेशा ताले लटका रहता है. शिक्षक गिरजा राम के पास विद्यालय आने जाने का काई समय नही है. पांकी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों की स्थिति कमोबेश यही है. सरकार द्वारा बच्चों के पढाई के लिए कई सुविधाएं मुहैया कर रही है. विभाग के अधिकारी व शिक्षक के उदासीनता के कारण पढ़ाई से बच्चे वंचित हो रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version