मेदिनीनगर. आपूर्ति विभाग के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित पीला व गुलाबी कार्ड का शत प्रतिशत ई-केवाइसी किया जाना है. इसे लेकर 21 मार्च से लेकर 27 मार्च तक ई-केवाइसी सप्ताह का आयोजन किया जाना है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने सभी जन वितरण प्रणाली को निर्देश दिया है कि राशन कार्डधारी के निवास स्थान पर जाकर ई-केवाईसी संपन्न करेंगे. इसके साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी कार्ड धारकों की सूची में सूचनाओं की प्रविष्टि करेंगे. उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी संपन्न करने के दौरान मृत लाभुकों के नाम के समक्ष मृत लिखा जायेगा. ई-केवाईसी के दौरान कार्ड में अंकित मोबाइल नंबर को भी सत्यापित किया जायेगा. यदि मोबाइल नंबर बदल गया है. तो नया मोबाइल नंबर लिखा जायेगा. यदि आधार संख्या नहीं दिया हुआ है. तो आधार संख्या भी लिखा जायेगा. ई-केवाईसी सप्ताह के दौरान प्राप्त सूची के अनुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा निर्णय लेकर मृत लाभुकों व अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड से नाम हटा दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें