पलामू में एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
जिले के नौडीहा बाजार इलाके में सोमवार को बाहर से आये 30 वर्षीय एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है. नौडीहा प्रखंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ शंकर प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर वह मजदूर को देखने पहुंचे, मगर उसके पहले ही वह दम तोड़ चुका था. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है.
By Agency | May 18, 2020 6:13 PM
पलामू : जिले के नौडीहा बाजार इलाके में सोमवार को बाहर से आये 30 वर्षीय एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है. नौडीहा प्रखंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ शंकर प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर वह मजदूर को देखने पहुंचे, मगर उसके पहले ही वह दम तोड़ चुका था. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है. साथ ही कई पहलुओं पर जांच-पड़ताल भी कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूर बाहर से आया था और जमीन पर गिरकर अचानक तड़पने लगा. उसकी स्थिति को देखते हुए आसपास के लोगों ने पुलिस एवं चिकित्सक को तत्काल सूचना दी, लेकिन जब तक वह पहुंचते मजदूर की मौत हो चुकी थी. इस संबंध में डॉ शंकर प्रसाद ने बताया कि अंत्यपरीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत की असली वजह क्या है. स्थानीय लोगों ने कोरोना संक्रमण का काल होने से प्रवासी मजदूर की मौत पर तरह-तरह की आशंकाएं भी व्यक्त कर रहे हैं.
नौडीहा बाजार थाना के सहायक उपनिरीक्षक शशि शेखर ने बताया कि मजदूर की शिनाख्त अबतक नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मजदूर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वह अपनी कमजोर होती आवाज से कुछ बोल रहा था. पुलिस ने बताया कि मजदूर किस राज्य से आया था. इसकी जांच की जा रही है.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .