प्रतिनिधि, मेदिनीनगर झालसा के तत्वावधान में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय की अध्यक्षता में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक हुई. पलामू डीसी समीरा एस, एसपी रीषमा रमेशन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन, काराधीक्षक भागीरथ कारजी मौजूद थे. बैठक में 24 काराधीन अभियुक्तों की समीक्षा की गयी. इन सभी अभियुक्तों को कारामुक्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस संबंध में डालसा सचिव राकेश रंजन ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य विचाराधीन कैदियों के मामले में विचार करना है. उनकी रिहाई या उचित कार्रवाई का सिफारिश करना है. मुख्य उद्देश्य विचाराधीन कैदियों को न्याय मिले व उनके मानवीय स्थिति में सुधार हो. उन्होंने बताया कि अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी (यूटीआरसी) एक ऐसी समिति है. जो विचाराधीन कैदियों के मामले की समीक्षा करती है. समिति विचाराधीन कैदियों की स्थिति का आकलन करती है. जिसमें उनकी जेल में रहने की अवधि, उनके खिलाफ आरोप व उनके मानवीय स्थिति शामिल है. इसके तहत 16 प्रकार के मापदंड हैं. जिसके तहत बंदियों को चिन्हित किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें