हैदरनगर. प्रखंड सभागार में गुरुवार को चुप्पी तोड़ो – स्वस्थ रहो अभियान को लेकर बैठक हुई .अध्यक्षता बीडीओ विश्व प्रताप मालवा ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि सभी किशोरियों, महिलाओं के स्वस्थ और कुशल जीवन शैली को स्वयं प्रभावी बनाने पर पहल करनी होगी. प्रशासनिक स्तर पर उन्हें ससमय पूरी मार्गदर्शन व जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं प्रखंड वॉश समन्वयक हरसु कुमार दयानिधि ने चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान की सफलता व सबकी सहभागिता की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की. प्रखंड प्रमुख कलावती देवी ने प्रधानमंत्री के माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के जोड़ने के विषय के प्रति कहा कि महिलाओं के सकारात्मक सोच से ही बेहतर परिणाम आयेंगे. कार्यक्रम के दौरान मासिक काल के दौरान उपयोगी पैड का उपयुक्त स्थान पर निपटान किये जाने की व्यवस्था व जरूरत पर जोर दिया गया. बैठक में अंचल अधिकारी संतोष कुमार ने सामुदायिक स्तर पर चेंजिंग रूम और 15वें वित्त से भष्मक व इंसीनेटर की व्यवस्था विद्यालयों व समुदाय स्तर पर कराये जाने पर बल दिया. कहा कि सभी कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में इन्सीनेटर स्वच्छ भारत अभियान अधीन पेयजल विभाग से उपलब्ध करायी गयी है. जिससे बालिकाओं में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन करना सुलभ हो सका है. चर्चा के दौरान उप मुखिया पवन कुमार ने 15 वें वित्त से आगामी बजट में भष्मक निर्माण कार्य करने की बात कही. वरिष्ठ समाजसेवी सज्जू खान ने कहा कि जिला स्तर के बाद यह छठा चरण का अभियान प्रखंड, पंचायत व ग्रामीण स्तर तक चौपाल के माध्यम 10 जून तक जारी रहेगी. इस कार्यक्रम का समापन 11 जून को होगा. इसमें सहभागिता व व्यापक संदेश के साथ पिरीयड फ्रैंडली के रूप में इस प्रखंड को अव्वल बनाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें