शहरी क्षेत्र के जलस्रोतों के संरक्षण के लिए टास्क फोर्स का गठन

पलामू डीसी शशिरंजन के निर्देश के आलोक में जिले के शहरी क्षेत्र के जलस्रोतों के संरक्षण के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 15, 2025 9:21 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू डीसी शशिरंजन के निर्देश के आलोक में जिले के शहरी क्षेत्र के जलस्रोतों के संरक्षण के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में टास्क फोर्स की बैठक वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार की अध्यक्षता में हुई. निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने विषय प्रवेश कराया. उन्होंने कहा कि पलामू की लाइफ लाइन कोयल नदी, अमानत व अन्य नदियों को अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. बैठक में जलस्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद इसकी कार्य योजना तैयार कर प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि जलस्रोतों की भूमि एवं इसके आसपास की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिए अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी. जलस्रोतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ के प्रवाह को रोकने की दिशा में कारगर कदम उठाने पर चर्चा की गयी. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को जलस्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र के नदी-तालाब के किनारे खाली भूमि पर पौधारोपण किया जायेगा. इसके लिए पदाधिकारी अपने स्तर से आवश्यक पहल करें. बैठक में मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के अलावा छतरपुर, हुसैनाबाद, चैनपुर, हरिहरगंज, विश्रामपुर शहरी क्षेत्र के आसपास आनेवाली नदी, तालाब, आहर के संरक्षण और उसे अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया गया. बैठक में जलस्रोतों को अतिक्रमण से मुक्त करा कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. साथ ही क्षेत्र का सीमांकन कर उनका घेराव व चहारदीवारी करने का निर्देश दिया गया, ताकि जलस्रोत की जमीन को अतिक्रमण से बचाया जा सके. मौके पर सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, छतरपुर एसडीओ आशीष गंगवार, हुसैनाद एसडीओ गोरांग महतो सहित विभिन्न नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी व अंचलाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version