शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने औषधीय पौधे का किया पौधरोपण

प्रखंड के पीएमश्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में 46 प्रकार के औषधीय पौधों का पौधरोपण किया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 23, 2025 9:34 PM

नौडीहा बाजार. प्रखंड के पीएमश्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में 46 प्रकार के औषधीय पौधों का पौधरोपण किया. विद्यालय के परिसर में चारों ओर विभिन्न प्रकार के शो प्लांट और फूल पौधे लगाये गये. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा पौधरोपण करने से पर्यावरण के प्रति विशेष लगाव बढ़ेगा. पर्यावरण का नुकसान होने से दुष्प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. इसके प्रति लोगों को सचेत होने की जरूरत है. पौधरोपण कर पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है. प्रधानाध्यापक ने औषधीय गुण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत की सबसे प्राचीन चिकित्सा में एक है, मुख्य रूप से औषधियों, खनिजों और अन्य प्राकृतिक औषधियों से बनी औषधियों पर आधारित है. प्राचीन समय में शल्य चिकित्सा तकनीक इतनी विकसित नहीं थी, जितनी आज हैं. आज के समय में शल्य चिकित्सा से इलाज ज्यादातर हो रहा है. जिससे लोगों की बीमारी तो ठीक हो रही है, लेकिन इसका लोगों की सेहत पर भी दुष्प्रभाव है. पूर्व प्रधानाध्यापक चंद्रमा प्रसाद ने पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. विद्यालय के स्टेज के चारों ओर फूल-पौधे लगाये गये. इस क्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चों ने औषधीय पौधा का रोपण किया बच्चों को शिक्षकों के द्वारा औषधीय पौधा के एक-एक कर गुना एवं औषधीय लाभ के बारे और उनसे बीमारियों में होनेवाले इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक गुलाम मुर्तुजा, शंकर दयाल प्रजापति, प्रमोद कुमार पाठक, रविंद्र प्रसाद शर्मा, प्रेम प्रकाश के अलावा विद्यालय के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article