मॉक ड्रिल कर बतायी गयी आगजनी की घटना से निबटने की तकनीक

पलामू के पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर गुरुवार को छहमुहान पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 8, 2025 9:04 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू के पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर गुरुवार को छहमुहान पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. गर्मी के दिनों में आगजनी जैसे घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर में आग लगने के बाद उस पर कैसे काबू पाया जा सके. इस तकनीक को मॉक ड्रील के माध्यम से बताया गया. अग्निशामक के पदाधिकारी उत्तम कुमार मेहता ने बताया कि गैस सिलिंडर में रेगुलेटर जाम होने से या अन्य कारण से खाना बनाने के क्रम में आग लग जाती है. उस समय घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि संयम से उससे निपटना चाहिए. उन्होंने बताया कि एक बाल्टी पानी में कंबल, बोड़ा या बड़ी चादर को पानी में भींगा कर गैस सिलिंडर से निकल रहे गैस को पूरी तरह पैक कर बुझाने का प्रयास करें. यदि कहीं से गैस का रिसाव होगा. तो आग कभी नहीं बुझेगा. सिलेंडर को उसे पूरी तरह कवर करते हुये आग पर काबू पाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में एकाएक आग लगने के बाद अग्निशामक यंत्र से कैसे आग पर काबू पाया जाये. इसकी तकनीक बतायी गयी. मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के इंद्रजीत सिंह डिंपल, टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद व अन्य राहगीर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version