नाटकीय ढंग से बाराती बन पाटन पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

लामू जिले के पाटन थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी दिलीप मेहता को गिरफ्तार किया.

By VIKASH NATH | June 8, 2025 7:08 PM
an image

आरोपी पूर्व में भी नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी रहा है. प्रतिनिध, पाटन पलामू जिले के पाटन थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी दिलीप मेहता को गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. उसकी गिरफ्तारी की सूचना लीक हो जाने से हमेशा पुलिस असफल हो जाती थी. सात जून शनिवार को पड़वा थाना क्षेत्र के कोकरसा तेलियाह से शादी समारोह में शामिल होने के लिए आरोपी दिलीप मेहता आया हुआ था. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. पाटन थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आरोपी दीपक मेहता पाटन थाना क्षेत्र के भोंगा गांव का है. वह सत्यदेव मेहता का पुत्र है. क्या है मामला दिलीप मेहता के खिलाफ पाटन थाना में वर्ष 2022 में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था, तभी से वह फरार चल रहा था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर उसके कई ठिकानों पर छापामारी कर चुकी थी. लेकिन पुलिस को पहुंचने की सूचना उसको मिल जाती थी. जिससे वह भागने में सफल हो जाता था. इधर पाटन थाना प्रभारी लालजी उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई बार योजना बनायी, लेकिन पुलिस को पहुंचने के पूर्व वह भाग जाता था. दो दिन पूर्व पाटन थाना प्रभारी लालजी को सूचना मिली कि आरोपी दिलीप के साला की शादी है. थाना प्रभारी ने दिलीप के साला की शादी की सूचना गुप्त रखा. लेकिन उसकी गिरफ्तार करने के लिए एक योजना बनायी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी की योजना को गोपनीय रखा, जिसके कारण वे सफल हुये. कैसे हुई गिरफ्तारी पाटन थाना प्रभारी लालजी ने योजना के तहत काम किया. उन्होंने शनिवार को देर शाम सादे लिबास में कोकरसा गांव पहुंचे. शादी समारोह में रिश्तेदार बनकर शामिल हो गये. वहीं एक सहायक पुलिस हेमंत ने बैंड पार्टी में शामिल होकर बैंड बजाने लगा. बैंड बजाते हुए वह आरोपी दिलीप मेहता का रेकी करने लगा. वहीं दो पुलिस वाले लड़का के दोनों तरफ मौर लेकर बैठ गये. वहीं मौर बांधने के लिए लड़का के बहनोई को बुलाया गया. जिससे आरोपी की पहचान हो सके. घर से बारात निकली. बारात मुरमा मोड पहुंची. दूल्हा का वाहन को रुकवाया गया. इसके बाद दिलीप को गिरफ्तार कर पाटन थाना लायी. जहां से रविवार को उसे जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी का कहना था कि आरोपी की गिरफ्तारी में बल प्रयोग किया जाता, तो शादी में भगदड़ हो सकती थी. विवेक से काम लिया गया और सफल रहे. दिलीप पूर्व में भी जेल जा चुका है. दिलीप मेहता के खिलाफ वर्ष 2017 में भी स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी को मामला दर्ज हुआ था. पुलिस की दबिश के बाद उक्त मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. करीब तीन वर्ष के बाद जेल से बाहर निकला था. इसके बाद उसने पुन: एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया था. जिसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. लेकिन तब से वह फरार चल रहा था. पुलिस उसके घर जाती थी. लेकिन उसके पिता सत्यदेव मेहता द्वारा पुलिस को यह कहकर वापस लौटा दिया जाता था कि उसको दिलीप से कोई मतलब नहीं रहता है. उससे बातचित भी नहीं होती है. लेकिन जब पुलिस द्वारा दिलीप को गिरफ्तार किया गया. तब उसके पिता थाना पहुंचा. पुलिस ने पूछा कि जब तुम्हे दिलीप से कोई मतलब ही नहीं था. तो थाना क्यों पहुंचा. जिसके बाद वह कोई जबाव नहीं दे पाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version