सुदूर इलाकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही मकसद : सुरेश

इंजीनियर सुरेश राम मोहम्मदगंज प्रखंड के कादल गांव के रहनेवाले हैं. सेवानिवृति के बाद गांव में विद्यालय भवन का निर्माण कराया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 27, 2025 8:43 PM

मोहम्मदगंज. सेवानिवृत इंजीनियर सुरेश राम मोहम्मदगंज प्रखंड के कादल गांव के रहनेवाले हैं. सेवानिवृति के बाद गांव में विद्यालय भवन का निर्माण कराया है. एसआर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का उदघाटन तीन मई को होगा. स्कूल के संस्थापक इंजीनियर सुरेश राम ने बताया कि गांव में शिक्षा का बेहतर माहौल नहीं है. सेवानिवृति के बाद उनके मन में ख्याल आया कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा कर उन्हें जिम्मेवार नागरिक बनाना उद्देश्य है. शिक्षा से बड़ा कोई योगदान नहीं होता है. शिक्षा के प्रति समर्पण की भावना व त्याग व साथ ही क्षेत्र में कुछ कर गुजरने की तमन्ना है. उन्होंने रांची के संत जेवियर्स कॉलेज से इंटर करने के बाद बीटेक स्नातक आइआइटी खड़गपुर से किया. उसके बाद झारखंड सरकार के कई विभागों में अपनी सेवा दी. इस वर्ष सेवानिवृत्त होने बाद अपने गांव कादल कुर्मी के मुख्य पथ पर शिक्षा की नींव रखी. जिसका उदघाटन तीन मई को होना है. उदघाटन विश्रामपुर के पूर्व विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी करेंगे. उन्होंने बताया की सीबीएसइ पैटर्न की पढ़ाई की शुरुआत नर्सरी से वर्ग आठ तक होगी. विद्यालय में नामांकन निशुल्क लिया जा रहा है. गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का उनका प्रयास है. विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि अति पिछड़ा इस इलाके में शिक्षा का दीप जलाना है, ताकि यहां के बच्चे बेहतर कर अपने गांव व जिला का नाम रोशन कर सके. मौके पर कई गांव के ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article