ऑपरेशन सिंदूर चला कर सेना ने शहीदों के परिवारों को न्याय दिलाया : वीडी राम

नागरिक मंच व भाजपा द्वारा गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 15, 2025 9:10 PM
an image

मेदिनीनगर. पाकिस्तान द्वारा की गयी आतंकी कार्रवाई के जवाब में भारत द्वारा किये गये साहसी एवं निर्णायक हमले की खुशी में नागरिक मंच व भाजपा द्वारा गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. साहित्य समाज चौक से तिरंगा यात्रा शुरू हुई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए छहमुहान चौक पर सभा में तब्दील हो गयी. तिरंगा यात्रा में सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रभक्त मैदान में, भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद जैसे गगनभेदी नारों से पूरा शहर गूंज गया. मौके पर पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर किये गये हमला के जवाब में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी था. पाकिस्तान ने जो हरकत की. भारतीय सेना की कार्रवाई से यह बात स्पष्ट हो गया कि भारत एक विकसित राष्ट्र है. सिंदूर ऑपरेशन चला कर सेना ने शहीद परिवार को न्याय दिलाया है. प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति समर्थन का संदेश इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों ने सिर्फ भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया है, बल्कि यह स्पष्ट संदेश भी दिया है कि देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए हर नागरिक एकजुट है. नेताओं ने भी भारत सरकार और सेना के इस जवाबी कदम को राष्ट्रहित में जरूरी बताया है. जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की उन्होंने कहा कि सेना के पराक्रमी कार्रवाई से पूरे देश में खुशी है. आतंकवाद की जड़े हिल गयी है और आने वाले समय में इसका अंत भी होना सुनिश्चित हो गया है. वरीय नेता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि देश की सेनाओं के सम्मान में आज युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों ने हाथ में तिरंगा लेकर पूरे उत्साह के साथ जो अपने समर्थन एकजुटता एवं भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं, बहुत बड़ी बात है. तिरंगा यात्रा में पूर्व विधायक पुष्प्पा देवी, प्रेम सिंह, धमेंद्र उपाध्याय, विजयानंद पाठक, अरुणा शंकर, दुर्गा जौहरी, नरेंद्र पांडेय, अमलेश दुबे, परशुराम ओझा, अजय तिवारी, स्मिता आनंद, मंगल सिंह, विजय ओझा, ज्योति पांडेय, विजय ठाकुर, शिवकुमार मिश्रा, अविनाश सिन्हा, दीपक सिन्हा, शशिभूषण पांडेय, ट्विंकल गुप्ता, राजेश सिंह, आनंद सिंह, मनीष तिवारी, नंदलाल गुप्ता राजेश गुप्ता, रिंकू रंजन, कृष कुमार, रोहित पाठक, अभिमन्यु तिवारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे. डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि सेना की कार्रवाई से देश का मान-सम्मान बढ़ा है और पूरी दुनिया को यह संदेश भी गया कि भारत के साथ जो भी आतंकवादी संगठन या देश दुस्साहस करेगा, तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जायेगा. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री के नेतृत्व में की गयी है. इस लड़ाई से देश का मान-सम्मान बढ़ा है. देश की सेना पर गर्व है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version