छत्तरपुर. प्रखंड के चराई पंचायत की मुखिया रवींद्र राम के साथ व्यवसायी द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर मुखिया संघ ने इस पर गंभीरता दिखायी है. संरक्षक हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मुखिया संघ ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस मामले में लिखित शिकायत की है. आरोप लगाया गया है कि व्यवसायी बैजनाथ साव के द्वारा चराई मुखिया के साथ फोन पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए देख लेने की धमकी दी गयी है. हालांकि इसकी शिकायत छतरपुर थाना पुलिस से की गयी है. लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. हरेंद्र सिंह ने कहा है कि जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार संवैधानिक व्यवस्था पर चोट है.मौके पर मुखिया रविंद्र राम, राजेश्वर राम, मुन्ना कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे. मामले पर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद में बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें