Home झारखण्ड पलामू रामनवमी पर महावीरी झंडों से पटा शहर,क्षेत्र हुआ राममय,प्रशासन चौकस

रामनवमी पर महावीरी झंडों से पटा शहर,क्षेत्र हुआ राममय,प्रशासन चौकस

0
रामनवमी पर महावीरी झंडों से पटा शहर,क्षेत्र हुआ राममय,प्रशासन चौकस

फोटो: 04डालपीएच 24 हुसैनाबाद. अनुमंडल क्षेत्र में चैती नवरात्र व रामनवमी पर्व की धूम है. इस अवसर पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में महावीरी झंडा लगाया गया है. शहरी इलाकों के गली मोहल्लों में महावीरी पताका लगाकर सजाया गया है. जबकि मुख्य चौक-चौराहों को महावीरी झंडा से सजाया गया है. शहर के महावीर भवन व मंदिर प्रबंधन समिति ने रामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ का आयोजन किया है. कर्पूरी मैदान के समीप मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर परिसर में नवरात्र अनुष्ठान हो रहा है. यजमान चंदन कुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी ज्योत्स्ना सिंह पूजा में सक्रिय हैं. देवी मंदिर परिसर में सर्वेश्वरी समूह का अनुष्ठान हो रहा है. रामनवमी पूजा को लेकर पूजा संघ के लोग तैयारी में जुटे हैं. इस वर्ष करीब तीन दर्जन पूजा संघों के द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी. जिसमें कई पूजा संघ महावीरी झंडा के साथ झांकी भी प्रस्तुत करेंगे. रामनवमी पूजा समिति के संरक्षक दिनेश प्रसाद कश्यप, संयोजक लोकनाथ केशरी, सह संरक्षक देवेंद्र नाथ गुप्ता, श्रवण अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, डा आलोक कुमार रंजन, रामेश्वर राम, सतेंद्र चंदेल, दीनानाथ सोनी, सचिन आनंद, कृष्ण मुरारी सौंडिक, राकेश तिवारी, राज कुमार कश्यप, संतोष कश्यप, पंकज,राहुल, जितेन्द्र, अनुज सहित अन्य लोग त्योहार को सफल बनाने में सक्रिय हैं. रामनवमी को लेकर प्रशासन चौकस है. शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की जा रही है. सुरक्षा को लेकर प्रशासन के द्वार व्यापक स्तर पर इंतजाम किया गया है. एसडीओ गोरांग महतो ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर प्रशासन कड़ी नजर रखेगी. लोग अफवाह से बचें और आपसी प्रेम व भाईचारा के साथ त्योहार बनायें. रामनवमी की शोभायात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version