सिविल सर्जन ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में हुए हंगामा की जांच की

हुसैनाबाद. पलामू डीसी समीरा एस के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डा अनिल कुमार ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को हुए हंगामा की गहन जांच की.

By VIKASH NATH | June 6, 2025 11:07 PM
an image

दोषी कर्मियों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई : सीएस प्रतिनिधि : हुसैनाबाद. पलामू डीसी समीरा एस के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डा अनिल कुमार ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को हुए हंगामा की गहन जांच की. गुरुवार की शाम में सिविल सर्जन अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की तहकीकात की. मालूम हो कि बुधवार को जपला- छतरपुर मुख्य सड़क के अलारपुर गांव मोड़ के पास सड़क दुर्घटना हुई थी. इसमें घायल लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया था. समय पर एंबुलेंस व ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल में जमकर हंगामा किया था. गुरुवार को भी आक्रोशित लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने व मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क को चार घंटे जाम किया था. इसकी सूचना मिलने पर डीसी ने सीएस को भेजा था. सिविल सर्जन ने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया और उपलब्ध आवश्यक सामानों की जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल के स्टोर में 13 आक्सीजन सिलिंडर भरा हुआ पाया गया. सिविल सर्जन ने अस्पताल के कर्मियों से भी पूछताछ की. सिविल सर्जन ने मामले की जांच करने के बाद बताया कि जब अस्पताल के स्टोर में आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध है और फिर भी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीजों को आक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया जाना गंभीर मामला है. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अच्छा तालमेल नही है. यही वजह है कि इस तरह का मामला हुआ है.सीएस ने बताया कि एंबुलेंस अस्पताल परिसर में खड़ी है और चालक चाभी को लेकर दूसरे जगह चला गया. यह दोनों मामला गंभीर है. इस मामले में दोषी को चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिनेश राम की जगह अन्य को प्रभार दिया जायेगा. डा अनिल कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी के साथ -साथ सभी आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध हैं. इच्छाशक्ति के अभाव की वजह लोगों को सुविधाएं नहीं मिल सकी है. इसे गंभीरता से लिया गया है. जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कर आम लोगों को सेवाओं का पूरा लाभ दिलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद समेत जिले के किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में आम लोगों को उपलब्ध सेवाएं नहीं मिल पा रहीं हैं, तो वह सीधा उनसे मोबाइल नंबर 9431390128 पर शिकायत करें. उसका तत्काल समाधान किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version