मेदिनीनगर. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल मेदिनीनगर के जूनियर इंजीनियर संजय कुमार पंडित ने शहर थाना में संवेदक प्रीति सिंह के पति रोहित सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार रोहित सिंह ने कचहरी परिसर में मंगलवार को जेइ संजय के साथ मारपीट कर दी. लोगों के द्वारा बचाया गया. आवेदन में कहा गया कि एमएस आदित्या एवं कृष कंस्ट्रक्शन की संवेदक प्रीति सिंह के पति रोहित सिंह द्वारा कुछ दिनों से फोन कर मापी पुस्तिका में बिल बनाने के लिए डराया-धमकाया जा रहा था. रोहित ने 24 मार्च को कुछ अज्ञात लोगों के साथ कार्यालय आकर धमकाने का प्रयास किया. पुनः 25 मार्च को दोपहर रोहित अन्य व्यक्ति के साथ आकर जेई को गाड़ी से निकाल कर मारपीट करने लगे. अगवा कर ले जाने का प्रयास किया. जान से मारने की बात कही. जब हल्ला किया तो वहां मौजूद लोगों व कार्यालय के कर्मचारी व कुछ संवेदक भी बाहर आकर बीच बचाव किये. रोहित ने जेई को संवेदक व कर्मचारी के सामने भी मारने तथा काटने की बात कही. कॉलर पकड़ कर घसीटने लगा. भुक्तभोगी जेई ने रोहित से जान को खतरा बताया है. सुरक्षा देने की गुहार लगायी है. इस संबंध में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि जेई के द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें