शांतिपूर्ण संपन्न हुआ महोत्सव, सक्रिय रहा जिला प्रशासन

पलामू जिला में शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी त्योहार संपन्न हुआ.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 7, 2025 8:02 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू जिला में शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी त्योहार संपन्न हुआ. रामनवमी त्योहार को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा. शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी त्योहार संपन्न कराने को लेकर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था. सभी जगहों पर ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही थी. पलामू डीसी शशि रंजन व एसपी रीष्मा रमेशन के अलावा सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी रविवार की दिन रात सक्रिय रहे. सभी अधिकारी की नजर रामनवमी त्योहार की सफलता पर टिकी हुई थी. रविवार की रात में प्रशासनिक अधिकारी पूरी रात पल-पल की खबर लेते रहे. डीसी शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, डीडीसी शब्बीर अहमद सहित कई पदाधिकारी छहमुहान के पास बने मंच पर बैठ कर स्थिति पर नजर रखे हुए थे. सुबह करीब छह बजे के बाद डीसी, एसपी वहां से अपने आवास गये. सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने रात में शहर के सभी शोभायात्रा मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसडीओ ने शहर के बाजार क्षेत्र के अलावा विष्णु मंदिर रोड, कन्नी राम चौक, लाल कोठा, मुस्लिम नगर, बेलवाटिका, नावाटोली, स्टेशन रोड, रेड़मा, बाइपास रोड में भ्रमण किया. उन्होंने शोभायात्रा में तैनात पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सुरक्षा को पुलिस-प्रशासन सजग और चौकस नजर आयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version