पाटन के विभिन्न विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा

झारखंड माध्यमिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 28, 2025 9:56 PM
an image

पाटन. झारखंड माध्यमिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें पाटन प्लस टू उवि के आयुष कुमार व नवनीत प्रजापति 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर रहे. इसी तरह अंजना कुमारी 94.60 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय व सोनम कुमारी ने94.20 प्रतिशत तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम को बेहतर बताया है. किशुनपुर प्लस टू उवि के प्रधानाध्यापक अनीता कुमारी ने बताया कि छात्रा सोनम कुमारी 85.40 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. जबकि अमन प्रसाद गुप्ता 84.20 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय व बबली कुमारी 83.60 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. इसी प्रकार दीपौवा आदर्श जनता प्लस टू उवि के प्रधानाध्यापक पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि उनके विद्यालय की छात्रा रूपा कुमारी 91.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, दीक्षा कुमारी 89.60 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय व दीपांशु कुमार ने 87 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इधर पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा. पाटन व पड़वा दोनों ही प्रखंड का शत-प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. रिजल्ट जारी होने के बाद वार्डन सुषमा कुमारी ने बताया कि उनके विद्यालय से मैट्रिक में कुल 75 बालिकाएं परीक्षा में शामिल हुई थीं. जिसमें 64 छात्राएं प्रथम व 11 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. इसी प्रकार पड़वा प्रखंड से कुल 46 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी. जिसमें 31 प्रथम व 15 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ है. जिससे पूरे विद्यालय परिवार में खुशी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version