पाटन. महिलाएं अब हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर हैं. चाहे वह शिक्षण का कार्य हो, नौकरी का क्षेत्र हो, पंचायत प्रतिनिधियों का क्षेत्र हो या कुछ और, सभी जगह महिलाओं का दबदबा दिखाई देने लगा है. विज्ञान और आधुनिकता की दौड़ में नारी सशक्त हो रही हैं. आज लड़कियां किसी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है. हर जगह महिलाएं कदम से कदम मिलाकर पुरुषों के साथ मोर्चा संभाल रही हैं. वैसे तो खेती-बाड़ी में महिलाएं पुरुषों का हाथ बढ़ाती ही हैं, लेकिन पलामू जिले के पाटन प्रखंड की रूदीडीह पंचायत की मुखिया मधुबाला देवी ने कृषि क्षेत्र में ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कर एक अनोखी क्रांति ला दी है. मधुबाला देवी सफल गृहिणी तो हैं ही मुखिया बनने के बाद पंचायत का कमान भी संभाल रही हैं. अब खेती-किसानी का कार्य भी संभालना शुरू किया है. मुखिया मधुबाला देवी ट्रैक्टर से स्वयं खेत की जुताई शुरू की, तो लोग उन्हें इस भूमिका में देखकर दंग रह गये. सभी लोगों ने उनकी तारीफ की, कहा कि ऐसा करने से अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी. मधुबाला देवी ने कहा कि महिला अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. वह किसान की बेटी है और खेती उनका अपना काम है. खेती का मौसम आने ही वाला है. ऐसे में खेतों की जोताई जरूरी है. इसलिए खेत की जुताई कर रही हूं. जब खेत तैयार रहेगा, तो बारिश होते ही धान का बिछड़ा करने में आसान होगा .
संबंधित खबर
और खबरें