मेदिनीनगर. रामनवमी के अवसर पर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल ने रविवार को शहर थाना परिसर में मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह की अध्यक्षता मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के सदर जिशान खान ने की. संचालन कमाल खान एवं सनू सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से किया. समारोह के मुख्य अतिथि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पर्व त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारा को संदेश देता है. पर्व चाहे हिंदू का हो या मुस्लिम समुदाय का. त्योहार का एक ही संदेश है आपस में प्रेम का व्यवहार करते हुए समाज में सौहार्द्र का वातावरण बनाये रखना. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व के संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करें और उसके अनुरूप में कार्य व्यवहार करें. निगम के नगर आयुक्त मो जावेद हुसैन ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने जो आदर्श समाज में स्थापित किया है उसका अनुपालन करने से ही त्योहार मनाने की सार्थकता सिद्ध होगी. समारोह में डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर सीओ अमरदीप सिंह बलहोत्रा ने कहा कि शांति के बीच त्योहार मनाना चाहिए. यही पर्व को वास्तविक उद्देश्य है. समारोह में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के सदर जिशान खान व अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों व पुलिस पदाधिकारियों को पगड़ी बांध कर, शॉल ओढ़ा कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. श्रीमहावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर को मुहर्रम कमेटी ने पगड़ीपोशी की और मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया. जेनरल अध्यक्ष श्री किशोर ने कहा कि पलामू हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है. इसे हर हाल में कायम रखा जायेगा. पूर्वजों के द्वारा दिये गये संस्कार व शुरू की गयी परंपरा का निर्वहन करते हुए आपसी प्रेम, भाईचारा व सौहार्द्र की जड़ को मजबूत बनाया जायेगा. समारोह में मुहर्रम कमेटी ने जेनरल के संरक्षक गणेश गिरि, राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, बबलू गुप्ता, झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, रामनाथ चंद्रवंशी, महामंत्री विजय ओझा, मनोहर कुमार लाली, अरविंद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, भोला अग्रवाल, शुभम राज, राजू चंद्रवंशी, दीपू चौरसिया, प्रदीप कुमार अकेला, शुभम प्रसाद, मनीष वर्मन, प्रकाश गोस्वामी सहित अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, शहर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार, टीओपी प्रभारी भूपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया. इसे सफल बनाने में मुहर्रम कमेटी के मुस्तफा कमाल, नेयाज अहमद, हाजी शमीम उर्फ ललन, पप्पू अजहर, असफर रब्बानी, मुन्ना खान, मोनू राइम, इसराइल आजाद उर्फ मिंटू, इमामुदीन खान, इकबाल कुरैशी, अजमल, सोनू साह, नफीश खान, नसीम खान, मोहम्मद कलाम, अनवर अहमद सहित कई लोग सक्रिय थे.
संबंधित खबर
और खबरें