चैनपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने की. बैठक में सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय ने पंचायत समिति सदस्यों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की. बीडीओ प्रदीप कुमार दास ने प्रखंड समन्वयक को सूचना देने का निर्देश दिया. उप प्रमुख सुनील कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र में सभी संचालित क्रशरों की सूची की मांग अंचल निरीक्षक से की. सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरे प्रखंड से अवैध वसूली की शिकायत करते हुए कहा कि प्रखंड भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इसकी पलामू सांसद को दी जायेगी. मौके पर प्रखंड क्षेत्र में आवास में हो रही अनियमितता की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया. कंकारी, सलतुआ, सेमरा, महूगावां और खुरा पंचायत की जांच कर अपना रिपोर्ट प्रखंड प्रमुख को सौपेगी. बैठक में बिजली, चिकित्सा, जनवितरण प्रणाली पर चर्चा की गयी. मौके पर पंसस मुन्ना पाल, लालजी चौधरी, सरिता देवी, बेबी देवी, कृष्ण कुमारी देवी, सकीना बेगम, कमल किशोर प्रसाद, नरेश राम, जीपीएस राधेश्याम राम, बीपीओ अरविंद सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी चमन कुमार, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक अमित चौबे, जेएसएलपीएस बीपीएम बैभवकांत सहित कई पदाधिकारी और पंचायत सचिव मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें