प्रखंड मुख्यालय को जोड़़ने वाली कच्ची सड़़क टूटी, ग्रामीण परेशान

पिछले दिनों की मूसलाधार बारिश ने प्रखंड से सुदरवर्ती गांव को जोड़ने वाली कच्ची सड़क टूट गयी है.

By DEEPAK | July 18, 2025 10:25 PM
feature

मोहम्मदगंज. पिछले दिनों की मूसलाधार बारिश ने प्रखंड से सुदरवर्ती गांव को जोड़ने वाली कच्ची सड़क टूट गयी है.सड़क रामनगर के ग्रामीणों के श्रमदान से बनी हुई है.इसके पूर्व भी बारिश का पानी के दबाव से सड़क बह गयी थी.जिसे ग्रामीणों के सहयोग से मरम्मत किया गया.पुनः यह सड़क का टूट जाने से प्रखंड के सुदूरवर्ती गाव माहुर, भरुहि,नदी पर,गोलापत्थर, झरीवा, रामनगर, राजनडीह, करडंडा समेत अन्य गाव के लिये प्रखंड कार्यालय, थाना, झारखंड बालिका आवसीय विद्यालय पंचायत सचिवालय, कृषि भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने का सुगम सड़क बन गयी है.इस सड़क को पक्की सड़क बनाने की मांग ग्रामीण कई वर्षों से कर रहे है.पंचायत व जनप्रतिनिधियों से निर्माण की गुहार लगायी है.मगर सड़क निर्माण की अब तक सार्थक पहल नही होने से सड़क की देखरेख ग्रामीणों के भरोसे अब तक है. निर्माण से सुदरवर्ती गाव के लिये यह सड़क क्षेत्र का समुचित विकास के रूप में स्थापित होगी.दूसरी बार टूटी सड़क की मरम्मत अब तक नहीं होने से गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. ग्रामीण इसकी मरमत की बाट जोह रही है.

उत्तर कोयल मुख्य नहर का तटबंध में आयी दरार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version