विश्वविद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा : वीसी

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की जमीन की नापी की जायेगी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 13, 2025 10:11 PM
an image

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की जमीन की नापी की जायेगी. इसके लिए नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने डीसी शशि रंजन को पत्र लिखा है. इस संबंध में वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहा कि विश्वविद्यालय व जीएलए कॉलेज की जमीन का जिन लोगों के द्वारा भी अतिक्रमण किया गया है. इसे मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि जनता शिवरात्रि महाविद्यालय की भूमि का भी अतिक्रमण किया गया है. बताया कि जनता शिवरात्रि महाविद्यालय की जमीन पर कई बड़े-बड़े मकान बना दिये गये हैं. उसकी जमीन की भी नापी करायी जायेगी. जिनके द्वारा भी अतिक्रमण किया गया है. उसे बुलडोजर के द्वारा तोड़ कर हटाया जायेगा. ताकि कॉलेज को अपनी जमीन मिल सके. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय व जीएलए कॉलेज की जमीन पर जिन लोगों के द्वारा भी अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया गया है. उसे बुलडोजर से तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. बताया कि जीएलए कॉलेज की 85 एकड़ जमीन है. बताया कि नापी के दौरान बुलडोजर भी रखा जायेगा. जैसे-जैसे नापी होगी, वहां सीमेंटेड पीलर खड़ा किया जायेगा. बताया कि विश्वविद्यालय से आइआरबी को हटाने के लिए भी पत्र लिखा गया है. परीक्षा के बारे में कहा की सत्र 22-26 की फाइनल परीक्षा 2026 के जुलाई तक ले ली जायेगी. इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परीक्षा विभाग के साथ बैठक की जायेगी. ताकि पता चल सके की कितना काम हो रहा है. उन्होंने परीक्षा नियंत्रक अजीत सेठ को निर्देश दिया कि मंगलवार की शाम पांच बजे तक यह बता दें कि आपको विभागीय कार्य को तेजी से करने के लिए कितने लोगों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि परीक्षा विभाग को यह बताना होगा कि एक महीने में कितने मानव दिवस की आवश्यकता है. उसके हिसाब से उन्हें कर्मी दी जायेगी. बताया कि 21-24 सत्र के सिक्स्थ सेमेस्टर के बच्चों की आंतरिक परीक्षा 20 मई से पहले ले ली जायेगी. उन्होंने बताया कि जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में अंग्रेजी व साइकोलॉजी के शिक्षक नहीं है. इसके लिए योध सिंह नामधारी महाविद्यालय के शिक्षक के द्वारा अंग्रेजी व साइकोलॉजी की आंतरिक परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने परीक्षा विभाग के ओएसडी गौरव श्रीवास्तव को इस संबंध में तुरंत पत्र निर्गत करने का आदेश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version