सांसद ने 2.22 लाख लाभुकों को आवास देने की मांग की

पलामू सांसद वीडी राम ने गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव शैलेश कुमार सिंह से मुलाकात की.

By VIKASH NATH | July 24, 2025 9:02 PM
an image

फोटो 24 डालपीएच- 21 मेदिनीनगर. पलामू सांसद वीडी राम ने गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव शैलेश कुमार सिंह से मुलाकात की. सांसद ने पलामू एवं गढ़वा जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री एवं पीएम जनमन योजनाओं की राशि का भुगतान कराने की मांग की. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज चार के तहत चयनित सड़कों की स्वीकृति का अनुरोध किया. साथ ही झारखंड राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2018 में प्रतीक्षारत दो लाख 22 हजार 69 योग्य लाभार्थियों को आवास मुहैया कराने का आग्रह किया. शाहपुर किला परिसर से शिवलिंग की चोरी मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर राजा मेदिनीराय किला परिसर से शिवलिंग की चोरी हो गयी है. इस संबंध में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के शंखनाथ सिंह चेरो ने गुरुवार शाम में चैनपुर थाना में आवेदन दिया है. चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि साफ सफाई के दौरान शिवलिंग मिलने के बात मोरचा के लोगों ने बतायी है. लेकिन तीन दिन से शिवलिंग गायब है. शंखनाथ सिंह चेरो ने पुलिस को बताया कि किला परिसर जिर्णोद्धार के लिए आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा लगी रहती है. हाल ही के दिनों में संगठन के लोगों द्वारा सफाई के दौरान झाड़ी से लगभग 300 साल पहले का स्थापित शिवलिंग देखा गया था. जहां सावन के मौके पर सफाई कर पूजा पाठ किया जा रहा था. लोगों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि राजा मेदिनीराय के समय में ही यह शिवलिंग स्थापित किया गया होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version