हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के करकट्टा पंचायत के बि़दुआ देवडर गांव के नितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

By ANUJ SINGH | June 15, 2025 9:26 PM
feature

ऊंटारी रोड. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के करकट्टा पंचायत के बि़दुआ देवडर गांव के नितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो देसी कट्टा बरामद किया है. ऊंटारी रोड थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने पत्रकारों को बताया कि वह अपने सशस्त्र बल के साथ मुरमा कला गांव में छापामारी अभियान में थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक का फोटो हथियार के साथ वायरल हो रहा है. इस फोटो के आधार पर वह बिंदुआ देवडर गांव में पहुंचे. पुलिस की गाड़ी को देखते ही एक युवक ने भागने लगा और भागते हुए एक घर में छिप गया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने पर युवक ने अपना नाम नितेश कुमार बताया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पास दो हथियार है, जो घर में बक्से में रखा हुआ है. थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस के जवानों ने जब घर की तलाशी ली, तो बक्से से दो देसी कट्टा बरामद किया गया. थाना प्रभारी श्री दुबे ने बताया कि ऊंटारी रोड थाने की पुलिस के द्वारा रात्रि गश्ती तेज कर दी गयी है . अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जायेगी. मौके पर एसआइ संजय कुमार सिंह, सिक्के मिंस, साधु चरण दास, महादेव उरांव, प्रदीप कुमार दुबे, रामाशीष पासवान सहित कई पुलिस के जवान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version