थाना प्रभारी ने सड़क पर बने गड्ढे को भरवाया

पाटन- सगुना बैरिया मुख्य मार्ग स्थित केल्हार भंडार टोला के पास सड़क पर बने गड्ढे को थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय ने भरवाया.

By ANUJ SINGH | August 4, 2025 9:40 PM
an image

पाटन. पाटन- सगुना बैरिया मुख्य मार्ग स्थित केल्हार भंडार टोला के पास सड़क पर बने गड्ढे को थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय ने भरवाया. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने बताया कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता था. इसे देखते हुए गड्ढे को भरवाया गया. गड्ढा होने के कारण वाहन चालकों व राहगिरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रहा था. खासकर छोटा चक्के के वाहन गड्ढे में जाकर फंस जाते थे. कई बार वाहन चालक दुर्घटना होने से बाल-बाल बचे है. लेकिन इस समस्या के प्रति किसी ने ध्यान नहीं दिया. थाना प्रभारी ने ईंट का टुकड़ा डलवाकर गड्ढे को भरवाया. मौके पर सअनि धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुकेश चौबे सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version