फोटो 7 डालपीएच- 14, 15 मेदिनीनगर. गंगा दशहरा के अवसर पर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर व नव जागृति संस्कृति की पहल पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान आकर्षण का केंद्र वैसे युवा रहे जिन्होंने पुरोहित बनकर महाआरती करायी. मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती शंकर ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि हमारे शहर के युवा धार्मिक कार्यों में रुचि दिखाते हुए बहुत ही शानदार ढंग से गंगा आरती कर एक नई शुरुआत की है. यहां के युवाओं ने एक नया इतिहास रच दिया है. इसके पहले किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में बनारस और इलाहाबाद से हजारों खर्च कर गंगा आरती करने के लिए पुरोहितों को बुलाया जाता था. लेकिन आज युवाओं ने उन्हीं की तरह आरती करके न केवल पैसे की बचत कराया है बल्कि युवाओं को भी प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हमारे यहां भी बनारस, अयोध्या और ऋषिकेश की तर्ज पर आरती की जायेगी. फिलहाल कोयल रिवर फ्रंट में हर रविवार संध्या छह बजे गंगा आरती होने लगे, जिसके लिए मैं प्रयासरत हूं. उन्होंने कहा कि कोयल रिवर फ्रंट बनाते समय मेरे मन में यही भावना थी कि यहां माता, बहनें ,बच्चे सहित युवा घूम सकें वहीं बुजुर्गों एवं धर्म प्रेमियों को गंगा आरती प्रतिदिन उपलब्ध करा सकूं. अब वह सपना स्थानीय युवाओं के अथक प्रयास से पूरा होता नजर आ रहा . उन्होंने कहा कि मैं जल्द सभी गंगा आरती करने वाले युवा मित्रों से बात कर इसकी रूपरेखा तैयार करूंगी . गंगा आरती में राहुल कुमार, आदर्श, सुशांत, दीपक और पुष्कर ने प्रथम गंगा आरती कर उपस्थित हजारों लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद चंचला देवी, धर्मेंद्र विश्वकर्मा राहुल कुमार ने सक्रिय भूमिक निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें