मेदिनीनगर. पलामू समाहरणालय सभाकक्ष में पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सुरक्षा समिति की बैठक हुयी.डीसी ने निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने के लिए जिले में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली. आवेदनों के आधार पर निःशुल्क और सशुल्क निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने के लिए विस्तार से चर्चा की. कुछ आवेदनों के आधार पर अंगरक्षक देने पर विचार किया गया, वहीं कुछ पूर्व पदाधिकारियों व राजनीतिक व्यक्तियों की सुरक्षा में कटौती करने का भी निर्णय लिया गया. डीसी ने जिले में सुरक्षा समिति की ओर से प्राप्त आवेदनों के माध्यम से दिये गये अंगरक्षकों की भी विस्तृत समीक्षा की. संबंधित पदाधिकारी को सूची को अद्यतन कर इसकी रिपोर्ट समर्पित करने को कहा. इसके अतिरिक्त अंगरक्षक मुहैया कराने संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. मौके पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी जावेद हुसैन, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल, सामान्य शाखा उप समाहर्ता रश्मि रंजन, विशेष शाखा के डीएसपी आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें