विश्रामपुर के किसी भी वार्ड में नहीं होने दी जायेगी पेयजल किल्लत : सोमा खंडौत

पलामू डीसी के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन जल संकट को दृष्टिगत रखते हुए विश्रामपुर नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को बैठक हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 28, 2025 9:56 PM

विश्रामपुर. पलामू डीसी के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन जल संकट को दृष्टिगत रखते हुए विश्रामपुर नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडौत ने की. संचालन नगर प्रबंधक प्रभात कुमार ने किया. बैठक में वार्डवार पेयजल की स्थिति पर चर्चा हुई. ड्राई जोन के रूप में चिह्नित क्षेत्रों के लिए अलग से रणनीति बनी. इसके अलावा ग्रासिम इंडस्ट्रीज द्वारा सीएसआर के तहत रेहला में होनेवाली जलापूर्ति सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. नगरीय प्रशासक सोमा खंडौत ने बताया कि निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकतानुसार वार्डों में पर्यवेक्षण के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. ड्राई जोन में टैंकर्स की तैनाती होगी. टैंकर्स को हर जगह परिचालन के लिए ड्राइवर व हेल्पर की अलग से प्रतिनियुक्ति का भी निर्णय लिया गया है. डेडिकेटेड मॉनिटरिंग टीम का भी गठन किया गया है. साथ ही नगर वासियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. श्री खंडैत ने कहा कि विश्रामपुर नगर परिषद के किसी भी वार्ड में पेयजल की किल्लत नहीं होने दी जायेगी. ग्रीष्म कालीन जल संकट से निपटने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक जितेंद्र सिंह, विधि शाखा प्रमुख जयशंकर झा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सीएसआर प्रमुख अनिल गिरि, सभी कनीय अभियंता, राजस्व निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, सभी सफाई सुपरवाइजर, स्ट्रीट लाइट इन्स्पेक्टर व नप पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article