यह आतंक के आकाओं के खात्मे का ट्रेलर है

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मंगलवार की रात्रि करीब 1:30 बजे पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 7, 2025 9:52 PM
an image

मेदिनीनगर. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मंगलवार की रात्रि करीब 1:30 बजे पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. भारत की सैन्य कार्रवाई पर लोगों में काफी उत्साह है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम की आतंकी घटना से मर्माहत देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकी संगठनों के शिविरों को निशाना बनाया और उसे नेस्तनाबूद कर दिया. भारत की इस सैन्य कार्रवाई से लोगों में खासा उत्साह है. राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत प्रोत लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय को उचित बताया. जम्मू कश्मीर स्थित पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक किया. इस दौरान पाकिस्तान एवं पीओके स्थित आतंकी संगठनों के कैंपों को निशाना बनाया गया. पलामू जिले के हर वर्ग के लोगों ने भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई की सराहना की है.

प्रधानमंत्री ने जवाब दे दिया : सांसद

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या जिस प्रकार से आतंकवादियों द्वारा की गयी थी, उसका माकूल जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने दे दिया है. देश की सेनाओ पर हम सभी भारतीयों को गर्व है. पहलगाम आतंकवादी घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री ने देशवासियों को आश्वस्त किया था. बीती रात से आतंकवादियों एवं उनके आकाओ के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर नेस्ताबूत करने की शुरुआत कर दी है.

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला : डॉ मेहता

पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन के खिलाफ की गयी भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई को उचित बताया है. विधायक ने कहा कि देश के 140 करोड़ जनता की आशा व आकांक्षा के अनुरूप कार्य हुआ है. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या की गयी थी. उसका मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तान को दिया गया है.

देश के नायक को सलाम : अरुणा शंकर

भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है : अमित तिवारी

सैन्य कार्रवाई कर दी सच्ची श्रद्धांजलि : ज्योति पांडेय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version