समाज में विद्वेष फैलानेवालों को बख्शा नहीं जायेगा : सौरभ

बकरीद पर्व को लेकर विश्रामपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने की.

By VIKASH NATH | June 5, 2025 10:32 PM
an image

बकरीद को लेकर विश्रामपुर थाना में हुयी शांति समिति की बैठक फोटो 5 डालपीएच प्रतिनिधि,विश्रामपुर बकरीद पर्व को लेकर विश्रामपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने की. संचालन रेड रोज पब्लिक स्कूल के निदेशक राजन पांडेय ने किया. बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस की गश्त बढ़ायी गयी है. पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है.समाज में विद्वेष फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.अफवाह से बचें. सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक या विवादित पोस्ट नहीं करें.किसी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ साझा करें.ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.समाजसेवी शमशेर आलम ने कहा कि बकरीद सिर्फ कुर्बानी का ही पर्व नहीं है बल्कि यह त्याग व खुदा के प्रति समर्पण का पर्व है. बैठक में एसआइ प्रदीप शर्मा,शिवनाथ रंजन, बलराम दास, ठाकुर दास महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव,सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पांडेय,गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रवींद्र नाथ उपाध्याय,पूर्व नप अध्यक्ष देव नारायण सिंह,संजय उपाध्याय,ओमप्रकाश पांडेय गुड्डू,समाजसेवी विजय कुमार रवि,पूर्व पार्षद सुनील कुमार चौधरी,सलीमुदीन अंसारी,मोहमद सत्तार खलीफा उर्फ पेंटर जिलानी,राजेश मार्शल,मुकेश चौधरी,जनेश्वर यादव,खुर्शीद आलम,नप के जेई प्रवीनकुमार,मशीर खलीफा,सुरेंद्र साव,दिलीप चौधरी सहित दोनों समुदाय के लोग काफी संख्या में मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version