तीन मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 14 मवेशी बरामद

इस्लामगंज भाई बिगहा के नजदीक हड्डीखाना के पास रविवार देर शाम थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांश शुक्ला ने तीन मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 24, 2025 8:52 PM
feature

हैदरनगर. थाना क्षेत्र में हैदरनगर पुलिस ने इस्लामगंज भाई बिगहा के नजदीक हड्डीखाना के पास रविवार देर शाम थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांश शुक्ला ने तीन मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांश शुक्ला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशी की तस्करी की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया. पुलिस ने भाई बीघा में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को करीब तीन क्विंटल मवेशी की हड्डी बरामद की गयी है. जिसे पुलिस के द्वारा डी-कंपोज कर दिया गया है. छापेमारी के दौरान 14 मवेशी भी बरामद किया गया है. जिसमें चार बछड़ा व 10 गाय शामिल हैं. इसके अलावा ताजा खून युक्त मांस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में मोहम्मद साल्दीन, तन्हा अदनान व मुदस्सर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि सैंपल के रूप में मांस के टुकड़ा को टेस्टिंग लैब में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया के जांच में पता चला कि पकड़े गये आरोपी अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी और प्रतिबंधित मांस के कारोबार से जुड़े हैं. थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस शुक्ला ने बताया कि इस मामले की जांच की गयी है. उन्होंने कहा कि मवेशी तस्करी व अवैध कटाई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त कोई भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी ऐसी संदिग्ध गतिविधियां दिखे, तो तत्काल थाना को सूचित करें. मौके पर सीओ संतोष कुमार, एसआइ अफजल अंसारी, एसआइ विवेक कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version