नावाबाजार. थाना क्षेत्र के विश्रामपुर-इटको रोड के कोरटा चमर दोहरी जंगल के पास वाहन सवार लोगों से लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि अपराधियों द्वारा विश्रामपुर-इटको मार्ग के जंगली क्षेत्र में लूटपाट करते थे. जिसके कारण लोग भयभीत रहते थे. गिरफ्तार अपराधियों द्वारा सड़क पर बड़ा पत्थर लगाकर जाम कर दिया जाता था. सुनसान व जंगली इलाका होने के कारण अपराधी वाहन सवार यात्रियों से रात्रि में लूटपाट करते थे.सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस सिविल वाहन उक्त मार्ग में जा रही थी. कोरटा चमरदोहरी जंगल के पास पहुंची तो देखा कि मार्ग पर पत्थर लगा हुआ है. जिसके कारण पुलिस की गाड़ी रुक गयी. तीन व्यक्ति वाहन के पास पहुंचने पर देखा कि पुलिस बैठी है. इसके बाद लुटेरे भागने लगे. पुलिस के जवान पीछा कर घेराबंदी करते हुए तीन लुटेरों को पकड़ लिया. गिरफ्तार लूटेरा रवींद्र सिंह, उमेश सिंह,राधे सिंह ने पूछताछ में बताया कि लूटपाट की पहली घटना है. गिरफ्तार आरोपी रवींद्र सिंह मनातू थाना क्षेत्र के टंडवा गांव का रहने वाला है. जबकि उमेश सिंह व राधे सिंह नावाबाजार थाना क्षेत्र के रजदीरिया गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें